उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मतदान की स्याही दिखाओ, दवाओं में छूट पाओ!

19 मई को आखिरी चरण का मतदान संपन्न होना है. लोग अधिक से अधिक मतदान करने के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन रात-दिन एक किए है. वहीं बलिया में जनऔषधि केंद्र भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए के लिए एक मुहिम चला रहा है.

मतदान की स्याही दिखाओ, दवाओं में छूट पाओ.

By

Published : May 18, 2019, 12:19 PM IST

बलिया: लोकतंत्र के महापर्व पर बलिया में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग, जिला प्रशासन के साथ आम लोग भी अपनी सहभागिता दिखा रहे हैं. जिला अस्पताल में खुले जनऔषधि केंद्र ने भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की ठाना है. केंद्र ने मतदान के बाद अमिट स्याही दिखाने पर लोगों को दवाओं में 10 फीसदी छूट देने का भी निर्णय लिया है.

मतदान की स्याही दिखाओ, दवाओं में छूट पाओ.
  • केन्द्र सरकार ने आम नागरिकों को जेनरिक और सस्ती दवाएं देने के लिए सरकारी अस्पतालों में जन औषधि केंद्र खोला है.
  • बलिया में भी जिला अस्पताल में खुले जन औषधि केंद्र से लोग सस्ती दवाएं खरीद कर उपचार करा रहे हैं.
  • वहीं 19 मई को होने वाले मतदान को लेकर जन औषधि केंद्र ने लोगों को 10 प्रतिशत की छूट देने का फैसल किया है.
  • लोकतंत्र के महापर्व में लोगों की अधिक से अधिक सहभागिता के लिए ऐसा किया गया है.

जनऔषधि केंद्र के संचालक सुशील सिंह ने बताया कि

  • हम लोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक मुहिम चला रहे हैं.
  • जिसके तहत 19 और 20 मई को मतदान के बाद उंगली में लगी अमिट स्याही दिखाने पर लोगों को 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details