बलिया: लोकतंत्र के महापर्व पर बलिया में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग, जिला प्रशासन के साथ आम लोग भी अपनी सहभागिता दिखा रहे हैं. जिला अस्पताल में खुले जनऔषधि केंद्र ने भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की ठाना है. केंद्र ने मतदान के बाद अमिट स्याही दिखाने पर लोगों को दवाओं में 10 फीसदी छूट देने का भी निर्णय लिया है.
- केन्द्र सरकार ने आम नागरिकों को जेनरिक और सस्ती दवाएं देने के लिए सरकारी अस्पतालों में जन औषधि केंद्र खोला है.
- बलिया में भी जिला अस्पताल में खुले जन औषधि केंद्र से लोग सस्ती दवाएं खरीद कर उपचार करा रहे हैं.
- वहीं 19 मई को होने वाले मतदान को लेकर जन औषधि केंद्र ने लोगों को 10 प्रतिशत की छूट देने का फैसल किया है.
- लोकतंत्र के महापर्व में लोगों की अधिक से अधिक सहभागिता के लिए ऐसा किया गया है.