उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जालौन: एसपी ने की समीक्षा बैठक, लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के जालौन में सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थों के साथ जिले में आपराधिक घटनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने लंबित विवेचनाओं का जल्द से जल्द निस्तारण और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए.

crime review meeting.
एसपी ने की बैठक.

By

Published : Jun 15, 2020, 11:20 PM IST

जालौनः सोमवार को जिले के पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने आपराधिक घटनाओं पर समीक्षा बैठक की. इस बैठक के दौरान एसपी ने अधीनस्थों को कोरोना काल में लंबित विवेचनाओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने वांछित इनामी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के निर्देश दिए. इसके अलावा एसपी ने कहा कि, कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला जाए.

नियमों का करें पालन
बैठक के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार नियमों का सही तरीके से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं. रेड जोन इलाके में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है. साथ ही थाने में आने वाले फरियादी की समस्याओं को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया गया है.

मारपीट के वीडियो पर रोक
इसके अलावा एसपी ने ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मारपीट के वीडियो पर रोक लगाने और इन पर दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही एसपी ने सभी अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में जिन-जिन थानों में विवेचना लंबित हैं उनका निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए, ताकि उन्हें न्यायालय में दाखिल कर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके. इसके साथ ही एसपी ने महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

कोरोना महामारी से रहे सतर्क
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आजकल जमीन और पैमाइश के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें राजस्व के अधिकारियों के साथ जाकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर फैसला कराए जाएं. जिससे किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना महामारी से सतर्क रहने के साथ बचाव के तरीके भी बताए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details