उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जैन समुदाय ने निकाली रैली , विश्व शांति और अहिंसा पर दिया जोर - यूपी सरकार

लखनऊ में जैन ज्ञानमती माताजी के आगमन पर जैन समुदाय ने विश्व शांति अहिंसा महासम्मेलन रैली निकाली. पुलवामा में हुए आतंकी हमले लेकर जैन समुदाय द्वारा विश्व अहिंसा शांति महासम्मेलन मनाया जा रहा है.

जैन समुदाय ने निकाली रैली

By

Published : Feb 17, 2019, 11:38 PM IST

लखनऊ : जैन ज्ञानमती माताजी के लखनऊ आगमन पर जैन समुदाय ने विश्व शांति अहिंसा महासम्मेलन रैली निकाली. रैली में जैन समुदाय से जुड़े सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. रैली में विश्व में शांति बनाए रखने वाले मार्ग का अनुसरण करने के साथ समाज में भाई-चारा बनाने के उपदेश दिए गए.

जैन समुदाय ने निकाली रैली

जैन समुदाय द्वारा दो दिवसीय विश्व शांति महासम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के पहले दिन विश्व शांति अहिंसा महासम्मेलन रैली का आयोजन किया गया. रैली जैन धर्मशाला से शुरू होकर नादान महल रोड, रकाब गंज चौराहा, मूंग फली मण्डी, सुभाग मार्ग होते हुए कमला नेहरू मार्ग, चौक गोलदरवाजा से होते हुए राम मनोहर लोहिया पार्क पर समाप्त की गई. रैली के दौरान जैन समाज के पारंपरिक वाद्य यंत्रों का इस्तेमाल भी किया गया. तीन किलोमीटर तक चली इस यात्रा में समाज में शांति व्यवस्था को बनाए रखने पर जोर दिया गया.

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की मांग उठाई जा रही है. देश में घटित इस दुर्दांत घटना को लेकर जैन समुदाय द्वारा विश्व अहिंसा शांति महासम्मेलन मनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details