लखनऊ : यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया गया. इसमें राजधानी के छात्रों ने प्रदेश भर में खूब नाम रोशन किया. यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की छात्रा जागृति सिंह ने 93.5 प्रतिशत नंबर लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. जागृति का सपना आईएएस ऑफिसर बनना है.
परिजनों और सेल्फ स्टडी को दिया सफलता का श्रेय
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए जागृति ने कहा कि वह इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाई-बहन और सेल्फ स्टडी को दिया है. जागृति ने बताया कि उन्होंने कभी ट्यूशन और कोचिंग क्लासेज नहीं की हैं, हमेशा सेल्फ स्टडी पर ही फोकस किया है.
सेल्फ स्टडी पर करें फोकस
जागृति ने दूसरे स्टूडेंट्स को भी सेल्फ स्टडी पर फोकस करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि ट्यूशन और कोचिंग की जगह अच्छे से सेल्फ स्टडी करते हैं तो परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे नंबर ला सकते हैं.