वाराणसी:पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में विदेशी महिला पत्रकार ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. इटली की पत्रकार फ्रांसेस्का मरीनो ने गृहमंत्री अमित शाह और स्मृति ईरानी को ट्वीट करके बनारस पुलिस को भ्रष्ट बताया. उनका कहना है कि उनके अडॉप्ट किए गए भाई-बहन को भेलूपुर पुलिस दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के झूठे मामले में फंसा रही है.
क्या है पूरा मामला !
- फ्रांसेस्का मरीनो ट्वीट ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने संध्या और राम, नाम के दो बच्चों को बहुत दिन पहले गोद लिया था.
- वह उन्हें अपने साथ इटली ले गई. संध्या के बड़े होने पर उन्होंने उसकी शादी करा दी.
- इसी बीच राम ने भी बनारस की ही रहने वाली लड़की से शादी की इच्छा जाहिर की.
- उनका कहना है कि उन्हें जो डर था वह सही साबित हुआ.
- शादी के बाद राम की पत्नी न तो बनारस स्थित घर आई और न ही इटली गई.
- जब राम ने उसे घर आने के लिए कहा तो उसने साफ मना कर दिया.
- इसके बाद जब राम ने तलाक मांगा तो उसने शादी के खर्च सहित, सात लाख की डिमांड कर दी.
- राम के इंकार के बाद लड़की वालों ने दोनों भाई-बहन पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया.
बालाकोट एयर स्ट्राइक को बताया था सफल
फ्रांसेस्का, बालाकोट में भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक में 170 पाकिस्तानी आतंकवादियों के मारे जाने का दावा कर सुर्खियों में आई थीं. उस वक्त भारत में उनकी काफी चर्चा हुई थी. अब वही मरीनो वाराणसी पुलिस की कार्यशैली से बेहद नाराज हैं.
भेलूपुर पुलिस पर गंभीर आरोप
फ्रांसेस्का मरीनो ने कई बार भेलूपुर थाने के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला. उनका आरोप है कि उन्हें एफआईर की कॉपी भी नहीं मिली. जब पुलिस से कोई हल नहीं निकला तो उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी ट्विटर पर शेयर कर दी. इस मामले में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और स्मृति ईरानी से मदद की गुहार लगाई है.