उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

IRCTC ने भारत दर्शन स्पेशल पर्यटन ट्रेन का किया ऐलान, वाराणसी-गया में भी होगा पड़ाव

IRCTC ने भारतीय रेलवे को पटरी पर लाने के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी ध्यान दिया है. IRCTC ने भारत दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन की शुरुआत करने का ऐलान किया है. यह विशेष पर्यटन ट्रेन इंदौर से चलकर सतना तक जाएगी और यात्रा के बीच का पड़ाव वाराणसी-प्रयागराज-गया-गंगासागर और पुरी होगा.

पर्यटन आधारित ट्रेन
पर्यटन आधारित ट्रेन

By

Published : Nov 5, 2020, 5:12 PM IST

वाराणसी: वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावित भारतीय रेलवे को पटरी पर लाने के लिए नित नए बेहतर पैकेज देने की घोषणा की जा रही है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए IRCTC की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक और पर्यटन आधारित ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है. इस ट्रेन को बेहतर टूर पैकेज के साथ लॉन्च करने की योजना है.

IRCTC ने की घोषणा

गुरुवार को IRCTC की ओर से एक नई पर्यटन आधारित ट्रेन के संचालन की घोषणा की गई. IRCTC के भोपाल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन की शुरुआत की जाएगी. इस विशेष ट्रेन में यात्रियों के 'भारत दर्शन' के साथ सस्ते टूर पैकेज की व्यवस्था की गई है. इस ट्रेन का उद्देश्य ठप पड़े पर्यटन को गति प्रदान करना है.

क्या है खासियत

यह विशेष पर्यटन ट्रेन इंदौर से चलकर सतना तक जाएगी और यात्रा के बीच का पड़ाव वाराणसी-प्रयागराज-गया-गंगासागर और पुरी होगा. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के लिए 9,450 रुपये, जबकि थर्ड एसी क्लास के लिए 11,550 रुपये प्रति व्यक्ति का पैकेज निर्धारित किया गया है. यात्रा के दौरान पर्यटकों को ठहराव के साथ ही नाश्‍ता, लंच और डिनर की व्‍यवस्‍था IRCTC की ओर से की जाएगी.

समय में हो सकता है बदलाव

अभी इस ट्रेन का समय अस्थायी है. इसको लेकर रेलवे की ओर से कहा गया कि अंतिम परिचालन का समय विभाग की तरफ से घोषित किया जाएगा. यात्रा की शुरुआत होने से 1-2 दिन पहले पर्यटकों को रेलवे की तरफ से सूचित किया जाएगा. फिलहाल 8 दिसंबर से यह यात्रा इंदौर से प्रारम्भ होगी, जिसका समय सुबह 5 बजे होने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details