प्रतापगढ :बाइक चोरी की हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के प्रयास में पुलिस को अंतर्जनपदीय वाहन चोर समेत बाइक बरामद करने में सफलता मिली है। स्वाॅट और सर्विलांस टीम को जिले में अलग अलग जगहों से बाइक बरामद करने में सफलता मिली है.
अंतरजनपदीय गिरोह वाहन चोर वाहन समेत गिरफ्तार - स्वाॅट
प्रतापगढ में स्वाॅट और सर्विलांस टीम को जिले में अलग- अलग जगहों से बाइक बरामद करने में सफलता मिली है.अंतरजनपदीय गिरोह वाहन चोर को वाहन समेत गिरफ्तार किया.
![अंतरजनपदीय गिरोह वाहन चोर वाहन समेत गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2342010-430-f222c9a5-1194-4152-af5e-6ae94d99545e.png)
बाइक चोर का सरगना अकरम लालगंज कोतवाली इलाके के जलेसरगंज बाजार में एक मजार का मुजावर है और मजार के पास ही कबाड़ की दुकान भी चलाता है.वह राकेश नाम के एक व्यक्ति के जरिये चोरी की बाइको को दो से तीन हजार रुपये खरीदा करता था. बाईक के अलग अलग पुर्जों को निकाल कर बेंच दिया करता था. जिससे कि वह पकड़ा ना जा सके.
शहर में मॉडल शॉप के पास लगे सीसी टीवी फुटेज में बाइक चोर गिरोह का फुटेज रिकार्ड हो जाने के कारण पुलिस रिकॉडिंग के मदद से अलग अलग जगहों से बाइक चोरों को गिरफ्तार किया. उन चोरो की मदद से पुलिस को राकेश और अकरम को भी पकड़ने में सहायता मिली.