उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

AMU कुलपति बोले- योग दिवस मनाने से देश में एकता को मिलेगा बढ़ावा - डिजिटल मीडिया

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम डिजिटल मीडिया के माध्यम से आयोजित किया जाएगा. वहीं AMU कुलपति ने कहा कि योग दिवस मनाने से देश में एकता को बढ़ावा मिलेगा.

international yoga day
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय.

By

Published : Jun 19, 2020, 11:09 PM IST

अलीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में डिजिटल मीडिया के माध्यम से आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य योगा के माध्यम से अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए जागरूक करना है.

'परिवार संग योगा' जैसे स्लोगन
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में प्रसारित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वीडियो संदेश में कहा गया है कि इस वर्ष असामान्य परिस्थितियों के कारण लोग अपने घरों में योग दिवस के अवसर पर योगा कार्यक्रम आयोजित करें. साथ ही पीएम ने 'घर पर योगा' और 'परिवार संग योगा' जैसे स्लोगन का प्रयोग कर लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग करने का संदेश दिया.

योग से मनुष्य का शरीर स्वास्थ्य
एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि योग से मनुष्य का शरीर व मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होता है और बीमारियों से भी लड़ने की क्षमता बढ़ती है. साथ ही उन्होंने कहा कि योग दिवस को मनाने से देश में एकता को बढ़ावा मिलता है. 21 जून को सुबह 6.30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी टेलीविजन के माध्यम से योग पर अपना संदेश देंगे.

घर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित
जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने 21 जून को घर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत वर्तमान में किसी भी प्रकार का सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाना है. इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details