अयोध्या: डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय ई-सेमिनार का आयोजन किया गया है. इस आयोजन के उद्घाटन सत्र में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य भी शामिल हुए. सेमिनार में शामिल हुई राज्यपाल ने कहा कि सदियों से भगवान श्रीराम का महत्व विद्यमान रहा है.
डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में 26 मई से'राम नाम अवलंबन एकू' विषय पर तीन दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय ई-सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शामिल हुईं मुख्य अतिथि प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नेे कहा कि भारतीय संस्कृति में भगवान श्रीराम का महत्व सदियों से सदैव विद्यमान रहा है.
अयोध्या की पावन भूमि पर स्थित अवध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार ‘राम नाम अवलंबन एकू’ एक महत्वपूर्ण आयोजन के रूप में है. प्रभु श्री राम भारतीय संस्कृति की चेतना के प्राण तत्व हैं. संपूर्ण भारतीय संस्कृति में राम नाम की महत्ता की चर्चा पाई जाती है. राज्यपाल ने कहा कि कोरोना महामारी ने करोड़ों लोगों का जीवन प्रभावित कर दिया है. ऐसी स्थिति में भगवान राम के जीवन आदर्शों से काफी कुछ सीखने का वक्त है.