जौनपुर: सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को सरकारी अस्पतालों में बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन सरकारी कर्मचारी और डॉक्टर अभी भी दूरदराज से आ रहे मरीजों के साथ लापरवाही बरत रहे हैं. जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं अब गायब होती जा रही हैं. इलाज कराने आए घायल मरीजों को जमीन पर लेट कर इंतजार करना पड़ रहा है.
जिला अस्पताल में हो रही है लापरवाही
जिला अस्पताल में सरकार सुविधाओं के विस्तार के लिए काम कर रही है, लेकिन यहां मरीजों के साथ लापरवाही जारी है. मारपीट और दुर्घटना में घायल होकर आने वाली मरीजों को यहां जमीन पर बैठकर इंतजार करना पड़ता है, जबकि घायल मरीजों को अस्पताल में बैठने के लिए बेंच और लेटने के लिए स्ट्रेचर की व्यवस्था होनी चाहिए. यह दोनों ही व्यवस्थाएं जब मरीजों को नहीं मिली तो वह जमीन पर बैठे हुए नजर आए. एक गांव में मारपीट में घायल हुए छह से ज्यादा लोग इलाज कराने आए, जो जमीन पर बैठे और लेटे हुए नजर आए.
जौनपुर के जिला अस्पताल में जमीन पर लेटे नजर आए घायल मरीज - जमीन पर लेटे घायल मरीज खबर
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों को बैठने की जगह नहीं मिल रही है. इसी के चलते घायल मरीज जमीन पर लेट कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, जबकि अधिकारी इस बात की मनाही कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अस्पताल में व्यवस्था की कोई कमी नहीं है.
जौनपुर जिला अस्पताल में जमीन पर लेटा घायल मरीज.
मरीजों ने कहा नहीं मिली बैठने की जगह
जमीन पर लेटे हुए मरीज प्रदुम्न ने बताया की जगह नहीं मिली तो बैठ गए, क्योंकि दर्द हो रहा था. वहीं दूसरे युवक प्रविंद ने बताया कि सब लोग जमीन पर बैठे हुए थे. कहीं लेटने की जगह नहीं थी, इसलिए वह जमीन पर ही लेट गए. वहीं जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. ए के शर्मा ने बताया की जमीन पर लेटने की मनाही है और व्यवस्था की कोई कमी नहीं है. फिर भी लोग जमीन पर लेटे हुए हैं.