उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

डॉक्टर नियमों का हवाला देकर इलाज से किया मना, घायल ने अस्पताल के गेट पर तोड़ा दम - कासगंज घायल व्यक्ति की हुई मौत

कासगंज में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक घायल व्यक्ति की मौत हो गई. डॉक्टर ने नियमों का हवाला देते हुए इलाज नहीं किया, जिसके चलते मरीज ने अस्पताल के गेट पर ही दम तोड़ दिया.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 14, 2021, 8:11 PM IST

कासगंज: जिले में धरती का भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर का शर्मनाक चेहरा सामने आया है. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल अस्पताल पहुंचे व्यक्ति का डॉक्टरों ने इलाज करना तो दूर एंबुलेंस से उतरना भी जरूरी नहीं समझा. डॉक्टर नियमों का हवाला देते रहे, जिसके चलते घायल ने अस्पताल के दरवाजे पर ही दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों ने डॉक्टर से बातचीत का वीडियो बना लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही को उजागर कर रहा है.

यह भी पढ़ें:आंधी में भरभरा कर गिरा घर का गेट, दबकर युवती की मौत

सीएचसी से जिला अस्पताल में रेफर किया गया था घायल
कासगंज जनपद की पटियाली क्षेत्र के अलीगंज मार्ग पर ग्राम हीरा नगला के निकट शुक्रवार दोपहर बाइक और पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई थी, जिसमें नगला खगू निवासी बाइक सवार अंकुर पुत्र रामपाल गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे तत्काल एंबुलेंस की मदद से पटियाली सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल कासगंज रेफर कर दिया.

जिला अस्पताल के डॉक्टर नियमों का हवाला देकर इलाज से किया मना
कासगंज के अशोक नगर स्थित जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मरीज के साथ गार्ड न होने पर घायल का इलाज करने से मना कर दिया. डॉक्टरों ने कहा कि जहां दुर्घटना हुई है, वहीं पर दिखाओ. घायल के परिजन काफी समय तक स्वास्थ्य कर्मियों से इलाज करने के लिए कहते रहे, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा. जिससे इलाज के अभाव में गंभीर रूप से घायल अंकुर ने अस्पताल के दरवाजे पर ही दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत का वीडियो मृतक के परिजनों ने बना लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details