उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

महोबा : भुगतान के एवज में ठेकेदार से ले रहे थे रिश्वत, रंगे हाथों गिरफ्तार

महोबा में अधिकारियों का रिश्वत लेना थम नहीं रहा है. अब तक आठ 8 लोग रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं शुक्रवार को एक बार फिर एन्टी करप्शन टीम ने अवर अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

etv bharat

By

Published : Apr 5, 2019, 7:44 PM IST

महोबा : सरकार भले ही भ्रष्टाचार खत्म करने के लाख कोशिश कर रही हो, लेकिन सरकारी सिस्टम में लग चुकी जंग हटने का नाम नहीं ले रही है. मामला ठेकेदार के भुगतान का है. जहां भुगतान करने की एवज में रिश्वत लेते अवर अभियंता को एन्टी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई के बारे में बताते अधिकारी.


विकासखंड पनवाड़ी के रहने वाले नीरज मिश्रा ठेकेदारी का काम करते हैं. उन्होंने (आरईएस) ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के माध्यम से बैदो ग्राम पंचायत में एक आंगनवाड़ी केंद्र बनवाया था. जिसके भुगतान के लिए वह लगातार अवर अभियंता लाखन सिंह के चक्कर काट रहे थे, लेकिन अवर अभियंता भुगतान के एवज में दस हजार रुपयों की मांग कर रहा था.


जिस पर पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क कर अपनी और अवर अभियंता के बीच हुई बात बताई. वहीं एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को जनपद पहुंचकर अवर अभियंता को छह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details