उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बदायूं: अपात्र पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने का आरोप, होगी जांच

जहां एक तरफ मोदी सरकार गरीबों को आगे बढ़ाने के लिए कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराने में जुटी है, वहीं अमीर लोग उन सभी योजनाओं में ग्रहण लगाने में लगे हुए हैं. ऐसे मामले में अब प्रशासन कार्रवाई के मूड में है. जिन लोगों ने गरीबों के हक को मारा है उन्हें पूरा वापस करना पड़ेगा.

प्रधानमंत्री आवास योजना

By

Published : May 31, 2019, 10:48 PM IST

बदायूं: दातागंज तहसील के नगर पंचायत उसहैत में रहने वाले दो भाई कई बसों और ट्रकों के मालिक हैं. इनके पास शराब का व्यवसाय भी रह चुका है और वर्तमान कोटेदार भी हैं. दोनों भाइयों पर आरोप है कि इन्होंने आलाधिकारियों से साठगांठ करके प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले लिया, जिसमें अब तक वह एक किस्त प्राप्त कर चुके हैं और अगली किस्त ढेड़ लाख रुपये की भी आने वाली हैं.

जानकारी देते कुंवर बहादुर सिंह, उपजिलाधिकारी.
  • इसके बारे में जब गांव के गरीब व इससे वंचित लोगों को पता लगा कि गरीबों की योजनाओं का लाभ अपात्र लोग उठा रहे हैं तो उन्होंने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से की.
  • उपजिलाधिकारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए इसकी जांच ईओ उसहैत को दे दी है.
  • इनके खिलाफ कार्रवाई होगी और जो गरीब लोग इसके पात्र हैं उनको ही इस योजना का लाभ मिलेगा.
  • उपजिलाधिकारी ने ये भी कहा कि जांच कराने के बाद अगर मामला सत्य पाया जाता है तो पैसे की रिकवरी भी की जाएगी और अपात्र कोटेदार पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details