बहराइच: कोराेना की दूसरी लहर के चलते एक बार फिर भारत-नेपाल सीमा सील हो गई है. दोनों देशों के नागरिक सीमा से लौटा दिए जा रहे हैं. नेपाल अपने देश के नागरिकों को भी कोविड की जांच के बाद ही प्रवेश करने दे रहा है. यही कारण है कि बीते एक सप्ताह से रुपईडीहा होकर नेपाल जा रहे लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. नेपाली पुलिस और सशस्त्र पुलिस के जवानों को भी स्थिति नियंत्रण करने में पापड़ बेलने पड़ रहे हैं.
भारत के विभिन्न शहरों में फैली कोरोना महामारी से बचने के लिए नेपाली कामगार वापस लौट रहे हैं. सीमा पर सुबह लाइन में खड़े रहते हैं. पुलिस नेपाल के विभिन्न जिलावासियों की जांच करती है. संक्रमित पाए जाने पर इनके इलाज की व्यवस्था करती है. इसके बाद बसों से इन्हें नेपालगंज स्थित बस पार्क पहुंचाया जाता है. नेपालगंज स्थित पुलिस कार्यालय के इंचार्ज इंस्पेक्टर डिल्ली बहादुर खड़का ने बताया कि प्रतिदिन लगभग पांच से छह हजार तक नेपाली नागरिक स्वदेश लौट रहे हैं.