उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

इटावा: कोविड-19 को लेकर रेलवे ने किया रिजर्वेशन में बदलाव, देनी होगी ये जानकारी - टिकट आरक्षण में बदलाव

कोरोना महामारी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने टिकट आरक्षण कराते समय यात्रियों से फार्म में उसका नाम पता सहित पूरी जानकारी देने की व्यवस्था शुरू की है, ताकि कोरोना संक्रमित होने की दशा में यात्रा करने वाले व्यक्ति तक आसानी से पहुंचा जा सके.

etawah news
रिजर्वेशन कराने के लिए देनी होगी गंतव्य की जानकारी.

By

Published : Jun 20, 2020, 6:45 PM IST

इटावा: कोविड-19 के प्रकोप से बचने के लिए रेलवे ने नई व्यवस्था लागू की है, जिसके तहत टिकट आरक्षण कराते समय यात्री को गंतव्य से जुड़ी जानकारी यानी अपना नाम, पूरा पता, मकान नम्बर सहित तहसील और जिले का विवरण देना होगा, ताकि यात्री के संक्रमित होने की स्थित में उसे आसानी से चिन्हित किया जा सके.

इटावा रेलवे स्टेशन से रिजर्वेशन कराने वाले लोगों को रेलवे के साथ पूरी जानकारी फॉर्म पर लिखकर साझा करनी होगी. फिलहाल अभी नए फॉर्म नहीं आए हैं, इसलिए पुराने फॉर्म के नीचे ही खाली स्थान पर पूरी जानकारी लिखवाई जा रही है. इसी के साथ रिजर्वेशन को लेकर जनपद में एक चौंकाने वाला आंकड़ा भी सामने आया है. यहां लॉकडाउन के बीच रिजर्वेशन खुलने के बाद रेलवे ने 5,190 लोगों को टिकट का 30 लाख रुपये से ज्यादा का रिफंड किया है.

रिजर्वेशन प्रणाली में रेलवे ने किया बदलाव.
शपथ पत्र सहित देनी होगी गंतव्य की पूरी जानकारी
रेलवे के अधिकारी ने बताया कि रिजर्वेशन के फॉर्म में ऊपर एक मोहर अंकित की जा रही है, जिसके तहत एक शपथ पत्र भी यात्री से लिया जाएगा, ताकि यात्रा करने वाला व्यक्ति जहां भी जाए, वहां पर कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का पालन करे. उन्होंने बताया कि अब जो नया फॉर्म आएगा, उनमें कई कॉलम जोड़ दिए गए हैं, ताकि जिस व्यक्ति को जहां जाना है, वहां के गंतव्य स्थान की पूरी जानकारी पते के साथ फार्म में भर दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details