उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

तो अब कानपुर में बनेंगे स्वदेशी तकनीक से लड़ाकू विमान...

By

Published : Apr 8, 2019, 3:07 PM IST

रमन एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन (टीआरएईआरएफ) के सहयोग से पहली बार आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया. आखिरी दिन मैटीरियल्स आरएंडडी, एसएंडटी एंड प्रोग्राम पर वैज्ञानिकों ने अपने विचार रखे.

रमन एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन (टीआरएईआरएफ) की चार दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ्रेंस

कानपुर:नेशनल इंश्योरेंस एडवांस स्टडीज बेंगलुरु के पूर्व डायरेक्टर जनरल और विशिष्ट वैज्ञानिक डॉ. वी भुजंगराओ ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि भारत अब महाशक्ति बन गया है. इतना ही नहीं भारी भरकम पनडुब्बियों की जगह भविष्य में हल्की और शक्तिशाली पनडुब्बियों बनेंगी. इसके लिए खास तरह की स्टील अब देश में विकसित कर दी गई है. पहले हम विदेशों पर ही निर्भर रहा करते थे और रक्षा उपकरण विदेशों से भारी भरकम कीमत पर आया किया करते थे.लोकिन अब देसी तकनीक पर एयरक्राफ्ट कैरियर को विकसित किया जा रहा है जिससे भारत कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि मजबूत हुई है और नौसेना और वायु सेना समेत अंतरिक्ष मे भी भारत आत्मनिर्भर होने की ओर अग्रसर हो चुका है.

तो अब कानपुर में बनेंगे स्वदेशी तकनीक से लड़ाकू विमान...
आपको बता दें कि डॉक्टर भुजंग राव रक्षा सामग्री और भंडार अनुसार अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान डीएमएसआरडीई कानपुर में हैदराबाद के टी.आर.के अंतर्गत रमन एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से चल रही राष्ट्रीय कांफ्रेंस के तीसरे दिन तकनीक सत्र के बतौर मुख्य वक्ता शामिल होने पहुंचे थे.
रमन एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन (टीआरएईआरएफ) की चार दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ्रेंस

रोड मैप पर नेवल एंड मेटेरियल प्रोटोटाइप एंड सिस्टम विषय पर उन्होंने कहा अब देश में ऐसा अंडर वाटर पेंट तैयार कर लिया गया है जिससे पानी के भीतर ही स्विफ्ट आईडी पर लगाया जाता है. इस तरह के पेंट से शिप की ताली को सुरक्षित रखा जा सकता है.

इस कार्यक्रम में देश भर के वैज्ञानिक जुटे और रखा की जरूरतों को ध्यान में रखकर चिंतन और मनन किया गया कि आगे भविष्य में हमारी रक्षा उपकरणों को किस तरह की स्वदेशी तकनीक से लैस किया जाए कि हम दूसरों से बेहतर हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details