उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

WORLD CUP 2019: रोहित ने छुड़ाए अफ्रीकियों के छक्के तो प्रयागराज में छूटे पटाखे - वर्ल्ड कप 2019

क्रिकेट विश्वकप 2019 में टीम इंडिया ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. पहले मैच में इंडिया ने द. अफ्रीकी टीम को 6 रनों से हरा दिया. वहीं इंडिया की मैच में जीत के बाद प्रयागराज में जमकर जश्न मनाया गया.

टीम इंडिया की जीत पर प्रयागराज में जमकर हुई आतिशबाजी.

By

Published : Jun 6, 2019, 9:16 AM IST

प्रयागराज: विश्वकप के पहले मैच में भारत ने द. अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की. भारत की इस जीत के बाद शहर में जश्न मनाया गया. सुबह ईद की नमाज में मुस्लिम समाज के लोगों ने टीम इंडिया की जीत की दुआ की थी. भारत के जीतने के बाद लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.

प्रयागराज में मना टीम इंडिया की जीत का जश्न.

भारत ने जीत के साथ किया विश्वकप अभियान का आगाज

भारत का आईसीसी विश्वकप 2019 में द. अफ्रीका के साथ टूर्नामेंट का पहला मुकाबला था. इस मैच में द. अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने उनका यह फैसला गलत साबित हो गया. जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में पेसरों ने शुरूआती विकेट झटकर विरोधी टीम की लय बिगाड़ दी. इसके बाद युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की फिरकी के आगे द. अफ्रीकी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. द. अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 228 रनों का लक्ष्य दिया. भारत ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाबाद 122 रनों की बदौलत इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. रोहित को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया.

भारत ने आज बेहतरीन खेल दिखाया. पूरे मैच में भारतीय टीम द. अफ्रीकी टीम पर दबाब बनाए रखा. टीम इंडिया की इस जीत से हम बेहद खुश हैं. यह अभी जीत का आगाज है. विश्वकप का खिताब भी भारतीय टीम ही जीतेगी. इसके लिए हमने कल ईद की नमाज अदा करते वक्त दुआ भी की थी.
- अबरार अहमद, क्रिकेट प्रशंसक

ABOUT THE AUTHOR

...view details