उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Aug 15, 2019, 3:24 PM IST

ETV Bharat / briefs

पुलिस लाइन में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, अधिकारी हुए सम्मानित

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान ईमानदार पुलिस कर्मियों को सम्मानित पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं गोरखपुर में भी पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.

पुलिस लाइन में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस.

सहारनपुर:जिले में पुलिस लाइन सभागार में 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया. इस दौरान एसएसपी ने अच्छा और ईमानदारी से कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित पत्र देकर सम्मानित किया.

पुलिस लाइन में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस.

इसे भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट

पुलिस लाइन में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

  • देश मे जहां 73वां स्वतंत्रता दिवस आज बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है.
  • वहीं जिले में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिली.
  • पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी दिनेश कुमार पी ने ध्वजारोहण किया.
  • ध्वजारोहण के बाद अच्छा और ईमानदारी से कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित पत्र देकर सम्मानित किया गया.


जाति बिरादरी से ऊपर उठकर लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करें. पुलिसकर्मियों को ईमानदारी से कार्य करने को कहा, जिससे कि लोगों मे पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे.
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी, सहारनपुर

गोरखपुर: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोरखपुर के पुलिस लाइन में एसएसपी सुनील कुमार गुप्ता द्वारा झंडारोहण किया गया. इस अवसर पर पुलिस के कई जवान सम्मिलित हुए. इस दौरान 30 पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने मेडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

  • पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर ध्वजा रोहण किया गया.
  • इस दौरान एसएसपी ने कई पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया.
  • स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अधिकारी से लेकर सिपाही स्तर तक के पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने मेडल पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

यह मेरे लिए गौरव का विषय है कि 30 पुलिसकर्मियों को भारत सरकार द्वारा स्थापित अति उत्कृष्ट सेवा पदक और उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया है. इसमें स्थानीय पुलिस कर्मियों और डायल 100 के कुछ लोगों को मुख्यालय के द्वारा नामित कर पुरस्कार दिया गया है. गोरखपुर पुलिस के तरफ से अपने जवानों को यह आश्वस्त किया है कि वह तन, मन, धन से समाज की सेवा करेंगे.
-डॉ. सुनील गुप्ता, एसएसपी, गोरखपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details