उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुराः श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में भगवान जगन्नाथ की पूजा, 15 दिन बाद देंगे दर्शन - श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ. इस दौरान भगवान जगन्नाथ को स्नान कराकर मंदिर परिसर में स्नान यात्रा निकाली गई.

Breaking News

By

Published : Jun 6, 2020, 6:58 AM IST

मथुराःशुक्रवार को जनपद के श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में भगवान जगन्नाथ महोत्सव का शुभारंभ हुआ. पूरे विधि विधान के साथ भगवान जगन्नाथ को दूध दही शक्कर से स्नान कराकर मंदिर परिसर में स्नान यात्रा निकाली गई, जिसके बाद अब पंद्रह दिनों तक भगवान भक्तों को दर्शन नहीं देंगे. इस दौरान पुजारी और सेवायत ने जगन्नाथ भगवान की पूजा की.

शुक्रवार से श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में भगवान जगन्नाथ महोत्सव का प्रारंभ हुआ. ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथ को स्नान कराकर मंदिर परिसर में स्नान यात्रा निकाली गई. साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के बाद दूध दही शक्कर से अभिषेक कराया गया. पौराणिक मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ स्नान के बाद बीमार हो जाते हैं और पंद्रह दिनों तक भक्तों को दर्शन नहीं देते.

श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान समिति के सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा के दिन से भगवान जगन्नाथ महोत्सव का प्रारंभ हुआ है. भगवान को दूध दही शक्कर से अभिषेक कराकर मंदिर परिसर में स्नान यात्रा विधि विधान के अनुसार निकाली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details