उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

विकास कार्यों का श्रेय लेने के लिए बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग - कांग्रेस

बरेली में एयर टर्मिनल और इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का श्रेय लेने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग देखने को मिली. जहां केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने इसे पीएम मोदी की उपलब्धि बताया है तो वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों का श्रेय लेने का आरोप लगाया है.

इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर स्वचलित सीढ़ियों का उद्घाटन.

By

Published : Mar 8, 2019, 8:22 PM IST

बरेली: लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां जनता को अपने-अपने तरीके से लुभाने के प्रयास में लगी हुई हैं. जहां एक ओर बीजेपी देश में तेजी से विकास कार्यों का उद्घाटन कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने बीजेपी पर उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों का श्रेय लेने का आरोप लगाया है.

इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर स्वचलित सीढ़ियों का उद्घाटन.

दरअसल केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर स्वचलित सीढ़ियों का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश में सबसे ज्यादा रेलवे का विकास किया है. उन्होंने कहा कि इज्जतनगर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बरेली एयर टर्मिनल बनकर तैयार है और जल्दी ही यह शुरू हो जाएगी.

वहीं कांग्रेस ने एयर टर्मिनल के शुरू किए जाने और इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प को लेकर बीजेपी पर सियासी हमला बोला है. कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रवीण एरन का कहना है कि एयर टर्मिनल कांग्रेस के प्रयासों की देन है लेकिन इसका श्रेय बीजेपी लेना चाह रही है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार 7 बार से यहां के सांसद हैं लेकिन उन्होंने जिले में कोई विकास कार्य नहीं किया.

उन्होंने कहा कि बरेली टर्मिनल का प्रस्ताव, ज़मीन अधिग्रहण सब उनके कार्यकाल में हुआ लेकिन इसका क्रेडिट संतोष गंगवार ले रहे हैं. उनका यह भी कहना कि बीजेपी सांसद को चाहिए कि सार्वजनिक तौर पर कहे कि यह टर्मिनल कांग्रेस की देन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details