उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ: सुशांत गोल्फ में किसान से लूट की घटना निकली फर्जी - किसान के साथ लूट की घटना निकली फर्जी

राजधानी लखनऊ में बैंक से घर वापस जा रहे किसान दंपती से एक लाख की लूट का मामला सामने आया था. वहीं पुलिस की छानबीन के बाद लूट की घटना फर्जी निकली है. किसान ने लूट की झूठी जानकारी 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को दी थी.

lucknow today news
किसान के साथ लूट की घटना

By

Published : Jun 17, 2020, 11:11 PM IST

लखनऊ:मामला जिले के सुशांत गोल्फ थाना सिटी क्षेत्र का है. बहन की शादी के लिए बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर एक किसान दंपती घर जा रहा था. तभी बाइक सवार बदमाशों ने पता पूछने के बहाने किसान दंपती को रोका और एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान की तहरीर पर छानबीन की और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

किसान के साथ लूट की घटना निकली फर्जी.

किसान दंपती के साथ लूट
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अजय सिंह के मुताबिक मामला थाना क्षेत्र के बिरखुमभा गांव स्थित यूको बैंक का है. शाम को 4 बजे पैसे मिलने के बाद किसान दंपती बाइक से घर जा रहा था. तभी माई जी का पुरवा गांव के पास दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पता पूछने के बहाने किसान की पत्नी का पर्स छीन लिया. किसान ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की.

कार्रवाई के बाद लूट की घटना निकली फर्जी
वहीं जांच के बाद किसान से हुई लूट की घटना झूठी निकली है. किसान ने बताया कि उसने बैंक से एक लाख रुपये निकालकर रास्ते में 70 हजार रुपये खर्च कर दिए थे. निकाले गए रुपयों में से केवल तीस हजार रुपये ही किसान के पास बचे थे. घर वापस जाते समय रास्ते में गाड़ी फिसल गई, जिससे किसान की पत्नी की गिरकर मौत हो गई. किसान ने 112 नंबर पर फोन कर लूट की सूचना दे दी. जब पुलिस ने किसान से सख्ती से पूछताछ की तो किसान ने बताया कि उसके साथ कोई लूट की घटना नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details