सहारनपुर : अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष और सहारनपुर से लोकसभा प्रत्याशी इमरान मसूद एक बार फिर चर्चाओ में हैं. इस बार इमरान मसूद अपने विवादित बयानों से नहीं बल्कि पत्नी के साथ डांस करने पर चर्चा में आए हैं. दरअसल, इमरान मसूद का पत्नी सायमा मसूद और कई महिलाओं के साथ डांस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष के इस वीडियो को लेकर देवबंदी उलेमाओं ने इमरान मसूद और उनकी पत्नी से माफी मांगने की बात कही है.
- बता दें कि सहारनपुर में इन दिनों इमरान मसूद का एक 30 सेकेंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
- इस वीडियो में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद अपनी पत्नी सायमा मसूद के साथ फिल्मी गानों पर नाचते दिखाई दे रहे हैं.
- इतना ही नहीं इस वीडियो में सायमा मसूद के साथ कुछ और महिलाएं भी इमरान मसूद के हाथ पकड़ कर डांस कर रही हैं.
- इस वीडियो को लेकर देवबंदी उलेमाओं ने नाराजगी जताई है.
- उलेमाओं ने बेपर्दा होकर फिल्मी गानों पर नाचने को इस्लाम के खिलाफ बताया है.
- उलेमाओं ने इमरान मसूद और उनकी पत्नी को माफी मांगने के लिए कहा है.