प्रयागराज: रमजान के पाक महीने में रोजेदार अपने सिर पर टोपी लगाकर नमाज अदा करते हैं. इसी के चलते रमजान महीने में बाजारों में टोपी की मांग बढ़ गई है. वहीं दूसरी ओर मस्जिदों में भी नमाजी के लिए टोपी रखवाने वाले लोग भारी संख्या में अलग-अलग डिजाइन की टोपी की खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं.
- रमजान के इस पवित्र महीने में टोपियों की बाजार में रौनक दिखाई दे रही है.
- इसके साथ ही सुबह शाम मस्जिदों में नामजदारों का हुजूम देखने को मिल रहा है.
- वहीं रोजेदारों के सिर पर अलग-अलग रंग की टोपी देखने को मिल रही है.
- रमजान के महीने सिर पर टोपी लगाकर नमाज अदा करने से रोजेदारों की 10 गुना मनोकामना पूर्ण होती है.
इंडोनेशिया की टोपी की भारी डिमांड
- दुकानदार मोहम्मद शोएब बताते हैं कि इस बार सबसे ज्यादा इंडोनेशिया से लाई गई टोपी की भारी मांग है.
- काले, सफेद, गुलाबी, हरा, सफेद आदि कलर की टोपी रोजेदारों की पसंद बनी हुई है. रोजेदार जिरबी डिजाइन की टोपी खासा पसंद कर रहे हैं.
- इस बार 40 रुपये से लेकर 120 रुपए तक के दाम की टोपी लाई गई है.