उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रमजान के महीने में टोपी पहनकर नमाज अदा करने का क्या है खास महत्व... जानें - नमाजी टोपी

रमजान के महीने में नमाजी टोपी की मांग बाजारों में बढ़ गई है. लोग भारी संख्या में टोपी खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंच रहे हैं. वहीं प्रयागराज में इस बार इंडोनेशियाई टोपी की मांग काफी है.

मजान के महीने में टोपी पहनकर नमाज अदा करने का क्या है खास महत्व

By

Published : May 18, 2019, 3:28 PM IST

प्रयागराज: रमजान के पाक महीने में रोजेदार अपने सिर पर टोपी लगाकर नमाज अदा करते हैं. इसी के चलते रमजान महीने में बाजारों में टोपी की मांग बढ़ गई है. वहीं दूसरी ओर मस्जिदों में भी नमाजी के लिए टोपी रखवाने वाले लोग भारी संख्या में अलग-अलग डिजाइन की टोपी की खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं.

मजान के महीने में टोपी पहनकर नमाज अदा करने का क्या है खास महत्व.
  • रमजान के इस पवित्र महीने में टोपियों की बाजार में रौनक दिखाई दे रही है.
  • इसके साथ ही सुबह शाम मस्जिदों में नामजदारों का हुजूम देखने को मिल रहा है.
  • वहीं रोजेदारों के सिर पर अलग-अलग रंग की टोपी देखने को मिल रही है.
  • रमजान के महीने सिर पर टोपी लगाकर नमाज अदा करने से रोजेदारों की 10 गुना मनोकामना पूर्ण होती है.

इंडोनेशिया की टोपी की भारी डिमांड

  • दुकानदार मोहम्मद शोएब बताते हैं कि इस बार सबसे ज्यादा इंडोनेशिया से लाई गई टोपी की भारी मांग है.
  • काले, सफेद, गुलाबी, हरा, सफेद आदि कलर की टोपी रोजेदारों की पसंद बनी हुई है. रोजेदार जिरबी डिजाइन की टोपी खासा पसंद कर रहे हैं.
  • इस बार 40 रुपये से लेकर 120 रुपए तक के दाम की टोपी लाई गई है.

टोपी लगाकर नमाज अदा करने का खास महत्व

  • रोजेदार मोहम्मद अबरार का कहना है कि रमजान के महीने में हर रोजेदारों को सिर पर टोपी लगाकर नमाज अदा करनी चाहिए.
  • कुरान शरीफ में इसका जिक्र किया गया है.
  • अगर आप टोपी लगाकर रमजान के नमाज अदा करते हैं तो अल्लाह की तरफ से दस गुना सवाब मिलता है.


टोपी लगाने की परंपरा

रोजेदार मोहम्मद अबरार के मताबिक मोहम्मद सुल्तान और पैगम्बर साहब ने भी टोपी लगाकर नमाज अदा किए थे. इसलिए मुस्लिम भाई और महिलाएं अगर मजार या मस्जिद जाती हैं तो अपने सिर और शरीर को पूरी तरह ढक कर जाती है. इसलिए हमारे सभी मुस्लिम भी रमजान के पाक महीने में टोपी लगाकर नमाज अदा करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details