वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रियंका गांधी ने रोड शो किया. रोड शो में प्रियंका गांधी ने कई जगहों पर रुककर साधु-संतों और कांग्रेस के वरिष्ठ लोगों और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. साथ ही प्रियंका गांधी ने रोड शो के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की है कि लोग केवल बीजेपी नहीं कांग्रेस के साथ भी खड़े हैं.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को वाराणसी में रोड शो किया. रोड शो के बाद मंदिर पहुंचीं
प्रियंका गांधी रोड शो के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं और दर्शन किए. प्रियंका गांधी थोड़ी देर ही यहां रुकीं, लेकिन उन्होंने यहां पहुंचकर लोगों का दिल जीत लिया.
उमड़ी भीड़
प्रियंका गांधी के रोड शो में लाखों की संख्या में लोग मौजूद रहे. इस दौरान पार्टी समर्थकों और कार्तकर्ताओं में खूब जोश देखने को मिला. वहीं इस रोड शो के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के खेमे में हलचल है. बता दें कि कई दिग्गज नेता प्रियंका गांधी के रोड शो पर अपनी नजरें बनाए हुए थे. अब देखने वाली बात यह होगी कि चुनाव के नतीजे में इसका कितना असर दिखाई देगा.