लखनऊ:शहर में नगर निगम प्रशासन की तरफ से प्रत्येक वर्ष तमाम इलाकों में प्याऊ लगाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है. इस बार भीषण गर्मी के बावजूद भी नगर निगम प्रशासन का इस तरफ ध्यान नहीं गया.
- इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया और खबर प्रकाशित की.
- खबर प्रकाशित होने के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आया और शहर के तमाम इलाकों में प्याऊ लगाए जाने के निर्देश जारी किए.
- स्थानीय निवासी रामप्रकाश ने कहा कि गोमती नगर के फन रिपब्लिक मॉल के पास प्याऊ लगा दिया गया है.
- इससे उन्हें पानी पीने में आसानी होगी और खरीद कर पानी नहीं पीना पड़ेगा. इससे काफी राहत महसूस हो रही है.