उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आजमगढ़: 580 लीटर अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार - 580 लीटर अवैध शराब

गुरुवार को जिले की पुलिस ने एक शराब तस्कर को पकड़ा है. वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से 67 पेटी अवैध शराब भी बरामद की है. पकड़ी गई शराब की बोतलों पर बॉम्बे व्हिस्की का स्टीकर लगा हुआ है.

580 लीटर अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 28, 2019, 11:59 PM IST

आजमगढ़: जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां आजमगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को 67 पेटी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. वहीं बरामद शराब की कीमत लगभग तीन लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.

पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने जब्त की 67 पेटी अवैध शराब:

  • पुलिस ने जिले के तरवा थाना क्षेत्र निवासी शराब तस्कर काशी को गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस ने आरोपी के पास से 67 पेटी अवैध शराब को भी जब्त किया है.
  • शराब की बोतलों पर बॉम्बे व्हिस्की का स्टीकर लगा हुआ है.

आरोपी के पास से 580 लीटर अवैध शराब को बरामद कर सीज कर दिया गया है और इस शराब पर बॉम्बे व्हिस्की की मुहर लगी है, साथ ही मेड इन इंदौर लिखा हुआ है. पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है . इस मामले में जो भी लोग शामिल होंगे उन्हें गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-कमलेश बहादुर, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details