आईआईटी बीएचयू में अब तैयार होंगे आर्किटेक्ट इंजीनियर - IIT BHU
आर्किटेक्ट इंजीनियर तैयार करने के लिए पिछले साल ही आईआईटी ने योजना बना ली थी. इसके लिए प्रस्तावना बनाकर सीनियर से भी पास करा लिया था. इसको मानव संसाधन विकास मंत्रालय में भेजने की तैयारी भी चल रही थी
डिपार्टमेंट ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लान
वाराणसी :भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित 1360 एकड़ सुंदर बगिया कई तरीके से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. विश्वविद्यालय के आर्किटेक्ट को देखकर लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं. इसकी खूबसूरती को चार चांद लगाने एक नया विभाग खुलने जा रहा है. जिसका नाम डिपार्टमेंट ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लान होगा. संस्थान के सीनेट और मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्वीकृति भी मिल गई है और अगले सत्र यानी जुलाई में इसकी पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी.
आर्किटेक्ट इंजीनियर तैयार करने के लिए पिछले साल ही आईआईटी ने योजना बना ली थी. इसके लिए प्रस्तावना बनाकर सीनियर से भी पास करा लिया था. इसको मानव संसाधन विकास मंत्रालय में भेजने की तैयारी भी चल रही थी. डिपार्टमेंट ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लान में 25 सीटों से शुरुआत होगी. युवाओं में आईटी व मेडिकल क्षेत्र में जाने का क्रेज काफी बढ़ा है. हालांकि सीटें कम होने से कई युवाओं को निराशा हाथ लगी है लेकिन इस तरह के नए विभाग खुलने से अधिक अधिक युवाओं का मौका भी मिलेगा.
आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर ए के त्रिपाठी ने बताया बोर्ड आफ गवर्नेंस में हमने या प्रस्तावना दी थी कि हमारे यहां भी एक आर्किटेक्ट डिपार्टमेंट हो और ऐसे विषय का अध्ययन यहां पर किया जाए जो नए बिल्डिंग और नए टाउन की स्थापना में सहायक हो. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आईआईटी बीएचयू संस्थान के सीनेट और मानव संसाधन विकास मंत्रालय में स्वीकृति दे दी. देश की आवश्यकता है जल्द ही इस पाठ्यक्रम का शुरुआत करेंगे.