उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

फर्रुखाबाद: मतगणना स्थल का जायजा लेने पहुंचे आईजी और कमिश्नर - फर्रुखाबाद के चुनाव के परिणाम

फर्रुखाबाद में लोकसभा चुनाव के मतों की गणना 23 मई को करीब सुबह सात बजे से सातनपुर मंडी स्थल में होगी. वहीं व्यवस्था का जायजा लेने आईजी जोन और कमिश्नर मंडी पहुंचे.

etv bharat

By

Published : May 22, 2019, 2:30 AM IST

फर्रुखाबाद : ईवीएम की सुरक्षा को लेकर राजनीति में काफी घमासान मचा हुआ है. देश के अलग-अलग हिस्सों में ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. जिसको देखते हुए जनपद में आईजी जोन और कमिश्नर ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया.

मतगणना स्थल का जायजा लेने पहुंचे आईजी और कमिश्नर.
  • लोकसभा चुनाव 2019 के मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को कमिश्नर सुभाष चंद शर्मा और आईजी जोन आलोक सिंह पहुंचे.
  • जिले में पहुंचे आलाधिकारियों ने एक समीक्षा बैठक की. सातनपुर मंडी के सभागार में आयोजित बैठक में कई स्थानों के थानाध्यक्ष, सीओ और डीएम मोनिका रानी, एसपी डॉ अनिल कुमार मिश्र समेत कई अधिकारी शामिल रहे.
  • बैठक के दौरान कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा और आईजी जोन आलोक सिंह ने शांतिपूर्वक और निष्पक्ष ढंग से मतगणना संपन्न कराने के निर्देश दिए.
  • उन्होंने कहा कि केवल एंट्री पासधारी ही परिसर के अंदर प्रवेश कर पाएगा. इसके अलावा मतगणना कार्य में लगे कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाए.
  • समीक्षा बैठक के बाद आईजी आलोक सिंह ने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

आईजी के मुताबिक इलेक्शन कमिशन के आदेश पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. मतगणना के लिए जनपदीय पुलिस, पैरामेडिकल कोर्स और पीएसी तैनात रहेगी. कमिश्नर ने बताया कि काउंटिंग को लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर है. इन कामों की समीक्षा के लिए बैठक की गई है, जिसमें कई मुद्दों पर बात की गई है.

कटर मिलने के सवाल पर कन्नी काटे गए अफसर
कमिश्नर सुभाष चंद शर्मा से जब ईवीएम की देखरेख के लिए बने राजनीतिक पार्टियों के निगरानी कैम्प में बसपा कार्यकर्ता के पास से एक कटर मिलने का सवाल पूछा गया, जिस पर सवाल से बचते हुए उन्होंने कहा कि आउटसाइड क्या हो रहा है इसको मतगणना स्थल से जोड़ा नहीं जा सकता है. ईवीएम सुरक्षित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details