फर्रुखाबाद : ईवीएम की सुरक्षा को लेकर राजनीति में काफी घमासान मचा हुआ है. देश के अलग-अलग हिस्सों में ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. जिसको देखते हुए जनपद में आईजी जोन और कमिश्नर ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया.
- लोकसभा चुनाव 2019 के मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को कमिश्नर सुभाष चंद शर्मा और आईजी जोन आलोक सिंह पहुंचे.
- जिले में पहुंचे आलाधिकारियों ने एक समीक्षा बैठक की. सातनपुर मंडी के सभागार में आयोजित बैठक में कई स्थानों के थानाध्यक्ष, सीओ और डीएम मोनिका रानी, एसपी डॉ अनिल कुमार मिश्र समेत कई अधिकारी शामिल रहे.
- बैठक के दौरान कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा और आईजी जोन आलोक सिंह ने शांतिपूर्वक और निष्पक्ष ढंग से मतगणना संपन्न कराने के निर्देश दिए.
- उन्होंने कहा कि केवल एंट्री पासधारी ही परिसर के अंदर प्रवेश कर पाएगा. इसके अलावा मतगणना कार्य में लगे कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाए.
- समीक्षा बैठक के बाद आईजी आलोक सिंह ने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.