देखिए कौमी एकता की मिसाल, एकसाथ हिंदू-मुस्लिम ने किया इफ्तार - हिंदू-मुस्लिम ने एकसाथ किया इफ्तार
रमजान के महीने में कानपुर देहात में हिंदू- मुस्लिम भाईचारे की मिसाल देखने को मिलती है. यहां हिंदू मुस्लिम मिलकर रोजा इफ्तार की पार्टी में शिरकत करते हैं.
हिंदू- मुस्लिम भाईचारे की मिसाल
कानपुर देहात: रमजान का महीना पाक साफ माना जाता है. यह महीना दुआओं भरा होता है. शुक्रवार को कानपुर देहात के अकबरपुर के मीनार मस्जिद में रोजा इफ्तार की पार्टी रखी गई थी. इस पार्टी में नन्हें रोजेदारों के बीच मुस्लिम और हिंदू भी एकसाथ मौजूद थे.
- रमजान के पाक माह में यहां हर साल की तरह हिंदू और मुस्लिम समुदाय को लोग इफ्तार पार्टी में शामिल हुए.
- मुस्लिम भाइयों के साथ हिंदूओं ने भी एकसाथ रोजा खोला.
- इस तरह के आयोजन से जनता में भाईचारे और परस्परता का संदेश जाता है और इस तरह की खूबसुरती गंगा-जमुनी तहजीब को चार चांद लगाती है.