लखनऊ:राजधानी लखनऊ के अस्पतालों मेंऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति और कोविड रोगियों के लिए बेड उपलब्ध कराने के संबंध में जिले की प्रभारी कोविड अधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने बुधवार को अटल बिहारी कन्वेंशन सेंटर में जनपद के सभी हॉस्पिटलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रभारी कोविड अधिकारी ने कहा गया कि सभी अस्पताल एलएमओ पर निर्भरता कम करें. उन्होंने कहा कि सभी निजी क्षेत्र के अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अपने यहां ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट जल्द से जल्द लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि ऑक्सीजन की कमी को समाप्त किया जा सके.
यह भी पढ़ें:यूपी में पंचायत चुनाव के लिए लगी आचार संहिता खत्म
प्लांट लगवाने के लिए बनाया गया नोडल
उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगवाने के लिए नोडल बनाया गया है. जो कार्यदायी संस्थाओं से हॉस्पिटलों का समन्वय स्थापित कराकर ऑक्सीजन प्लांट लगवाने में सहयोग प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी हॉस्पिटल स्वयं ऑक्सीजन प्लांट लगा कर आत्मनिर्भर बनें और कोविड रोगियों के उपचार में सहयोग प्रदान करें. प्रभारी कोविड अधिकारी ने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे कि कितने अस्पतालों ने ऑक्सीजन प्लांट लगवाया है और कितने अस्पतालों ने नहीं लगवाया है.
अस्पतालों ने डीएसओ पोर्टल पर नहीं दर्ज किया विवरण
उधर, अभी तक कुछ अस्पताल डीएसओ पोर्टल पर अपने यहां उपलब्ध और भरे हुए बेड की स्थिति दर्ज नहीं करा रहे हैं. लखनऊ हॉस्पिटल, नोवा हॉस्पिटल, जीसीआरजी हॉस्पिटल, रेवंता हॉस्पिटल, जेपी हॉस्पिटल और कमाण्ड हॉस्पिटल ने अभी तक पोर्टल पर कोई विवरण दर्ज नहीं किया है. जिसके संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि, इन अस्पतालों को नोटिस जारी करते हुए पोर्टल पर विवरण दर्ज कराना सुनिश्चित कराया जाए. साथ ही प्रभारी कोविड अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी हॉस्पिटल प्रतिदिन सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे अपने यहां उपलब्ध और भरे हुए बेड की वास्तविक स्थिति दर्ज करना सुनिश्चित करें.
शासन की तरफ से जारी डिस्चार्ज पॉलिसी का करें अनुपालन