सहारनपुर : एक ओर जहां सरकारी नौकरी में बड़े ओहदे पर तैनात अधिकारियों को अपने परिवार के लिए समय निकालना मुश्किल हो जाता है. तो वहीं जिला प्रशासन ने अनोखी पहल शुरू की है. जिला प्रशासन ने जिले के युवाओं को के लिए सिविल सेवा परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग खोलने की व्यवस्था की है. जहां बुधवार को जिले के आला अधिकारी और मंडलायुक्त की मौजूदगी में शहर के आईटीआई परिसर में सिविल सेवा परीक्षा की नि:शुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया.
सहारनपुर: जिला प्रशासन की अनोखी पहल, 'सिविल सेवा सर्विस' के लिए निःशुल्क देंगे कोचिंग
जिले के आला अधिकारियों ने युवाओं के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है. इसके तहत युवाओं को सिविल सेवा परीक्षा के लिए नि:शुल्क कोचिंग सेंटर जिले में खोलने की व्यवस्था की है. वहीं जिले के 600 युवाओं का नि:शुल्क कोचिंग सेंटर में चयन हुआ है. अब ये युवा जिले के महाविद्यालयों के अनुभवी प्रोफेसरों से विभन्न विषयों की जानकारी और कोचिंग ले सकेंगे.
"सिविल सेवा सर्विस" के लिए निःशुल्क देंगे कोचिंग
जानिए क्या है जिला प्रशासन की अनोखी पहल
- जिले के युवाओं को अच्छी शिक्षा लेने के लिए दिल्ली, देहरादून, चंडीगढ़, इलाहाबाद, लखनऊ शहरों का रुख करना पड़ता है लेकिन जिला प्रशासन ने सहारनपुर को ही न सिर्फ शिक्षा का हब बनाने की पहल की है बल्कि जिले के छात्र छात्राओं को सिविल सेवा में पहुंचाने का बीड़ा भी उठाया है.
- नगर मजिस्ट्रेट की पहल पर जिले के तमाम अधिकारियों ने एक मत होकर गांव-देहात से लेकर शहर के युवक युवतियों को IAS , IPS अधिकारी बनाने के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया है.
- वहीं ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत में जिला अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वर्मा की यह पहल सराहनीय है.
- उन्होंने कहा जिसके चलते सभी अधिकारी एक जुट होकर सभी बच्चों को निःशुल्क कोचिंग देने का काम करेंगे.
- उन्होंने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट की पहल के बाद जिले भर से सिविल सेवा में जाने के इच्छुक युवाओ का मुफ्त पंजीकरण किया गया.
- पंजीकरण कराने के लिए करीब 3600 युवक युवतियां आए.
- इसके बाद सहारनपुर पुलिस लाइन मैदान में सभी अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा ली गई.
- इस परीक्षा में 3600 में से कुल 600 युवाओं का चयन किया गया.
- उन्होंने कहा कि इसके लिए आईटीआई परिसर के एक हॉल में चयनित युवाओं को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी.
- खास बात ये है कि इन बच्चों को जहां महाविद्यालयों के अनुभवी लेक्चरर विशेष विषय पढ़ाएंगे बल्कि सिविल सेवा सर्विस की परीक्षा पास करके आये अधिकारी भी समय-समय पर परीक्षा संबधी जानकारी अभ्यर्थियों को देंगे और सिविल सेवा सर्विस में जाने के अपने अपने अनुभव साझा करेंगे.
- जिससे इन युवाओं को सही मार्गदर्शन तो मिलेगा ही साथ अधिकारियों से परीक्षा संबंधी टिप्स और फार्मूले भी मिलेंगे ताकि ये अभ्यर्थी भविष्य में सिविल सेवा सर्विस में जाकर समाज और देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकेंगे.