उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ: हुसैनाबाद ट्रस्ट कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन, वेतन बढ़ाने की मांग

By

Published : Jun 27, 2019, 7:51 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुसैनाबाद ट्रस्ट के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि वेतन में वृद्धि और पिछले वेतन में हुई कटौती को वापस करने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया.

धरना प्रदर्शन करते हुसैनाबाद ट्रस्ट के कर्मचारी.

लखनऊ: न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी न होने और पिछली तनख्वाह में हुई कटौती के चलते हुसैनाबाद ट्रस्ट कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया. नवाबों के दौर में बनी इमारतों के रखरखाव और उसमें घूमने आए पर्यटकों को बेहतर सहूलियत देने के लिए हुसैनाबाद ट्रस्ट का गठन हुआ था. कर्मचारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उनके वेतन में बढ़ोतरी की जाए.

धरना प्रदर्शन करते हुसैनाबाद ट्रस्ट के कर्मचारी.

जानें पूरा मामला:

  • हुसैनाबाद ट्रस्ट के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी वेतन वृद्धि के लिए पिछले कई महीनों से मांग कर रहे हैं.
  • गुरुवार को कर्मचारी धरने पर बैठ गए.
  • कर्मचारी न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी न होने और पिछली तनख्वाह में हुई कटौती को लेकर धरने पर बैठे हैं.
  • इस दौरान नवाबीन-ए-अवध शिकोह आजाद भी मौजूद रहे.
  • श्रम विभाग के अनुसार न्यूनतम वेतन का भुगतान किया जाए और तनख्वाह में हुई कटौती भी वापस की जाए.

ट्रस्ट में सिपाहियों के वेतन में कोई वृद्धि नहीं की गई, जबकि सबका वेतन बढ़ा. इसके अलावा पिछले कई महीनों से हमारे वेतन में कटौती की जा रही. हमारी मांग है कि न्यूनतम वेतन को बढ़ाया जाए और वेतन से जो कटौती की गई है उसे वापस किया जाए.
-खुर्रम नवाब, हुसैनाबाद ट्रस्ट कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details