उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पति ने मारा थप्पड़, इलाज के दौरान पत्नी की मौत - बिजनौर पुलिस

बिजनौर में आपसी कहा-सुनी में पति ने अपनी पत्नी को थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ लगते ही पत्नी नीचे गिर पड़ी और फिर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है.

थप्पड़ मारने से पत्नी की मौत
थप्पड़ मारने से पत्नी की मौत

By

Published : Nov 17, 2020, 5:16 PM IST

बिजनौर: कहासुनी को लेकर पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पति ने पत्नी को थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ लगते ही पत्नी घर की दहलीज पर घायल अवस्था में गिर पड़ी. इलाज के दौरान पत्नी ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर मृतका के घर वालों ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.

थप्पड़ मारने से पत्नी की मौत

3 साल पहले हुई थी लव मैरिज

जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के मुफ़्ती सराय कस्बा के रहने वाले अमित नाम के युवक ने 3 साल पहले मिथिलेश नाम की युवती से लव मैरिज की थी. लव मैरिज के कुछ समय के बाद ही दोनों में आए दिन कहा-सुनी होने लगी. इसी कहासुनी के दौरान आज अमित ने मिथिलेश के गाल पर थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ लगते ही मिथिलेश घर की दहलीज पर गिर पड़ी. सिर में गहरी चोट लगने के कारण इलाज के दौरान मिथिलेश की मौत हो गई. मृतका मिथिलेश का एक बेटा 2 वर्ष का है. वहीं मृतका के घरवालों ने आरोपी पति अमित के खिलाफ चांदपुर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने इस घटना में आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने फोन पर बताया कि घरेलू कलह में पति ने पत्नी को थप्पड़ मार दिया था. इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details