उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखीमपुर खीरी: गर्भवती पत्नी ने नहीं दी कड़क चाय तो पति ने उतारा मौत के घाट

यूपी के लखीमपुर खीरी स्थित बरबर कस्बे में एक सिरफिरे युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस जांच में हत्या की कारण सामने आया है. पत्नी ने कड़क चाय नहीं बनाई थी, जिस वजह से पती ने उसकी हत्या कर दी गई.

lakhimpur kheri
पति ने की पत्नी की गला रेतकर हत्या.

By

Published : Jun 22, 2020, 12:16 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 3:17 PM IST

लखीमपुर खीरी:जिले के बरबर कस्बे के मोहल्ला गांधी नगर में सोमवार की सुबह एक युवक ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. महिला की हत्या के बाद कस्बे में सनसनी फैल गई. वहीं हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक पूनम ने बताई हत्या की वजह.

जानकारी के अनुसार, बरबर कस्बे के मोहल्ला गांधी नगर निवासी बबलू ने अपनी गर्भवती पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी युवक ने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की है, उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. दोनों की शादी 16 साल पहले हुई थी. महिला रेनू 6 महीने से गर्भवती थी. रेनू के चाचा राम सिंह ने ये जानकारी दी है. उन्‍होंने कहा कि बबलू काफी गुस्सैल किस्म का युवक था जो अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर अपनी पत्नी रेनू के साथ मारपीट करता रहता था और आज सुबह गुस्से में आकर उसने इस घटना को अंजाम दे दिया.

वहीं मृतका के पिता ने पहले से किसी भी वाद-विवाद से इनकार किया है. दूसरी तरफ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हत्यारोपी युवक की तलाश में जुट गयी है.

पुलिस अधीक्षक ने साझा की जानकारी
पुलिस अधीक्षक पूनम ने बताया कि चाय को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पति बबलू ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पति का कहना था कि पत्नी ने चाय कड़क नहीं बनाई थी. साथ ही उन्‍होंने कहा कि जल्द से जल्द आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. फिलहाल उसे पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.

Last Updated : Jul 18, 2020, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details