लखीमपुर खीरी:जिले के बरबर कस्बे के मोहल्ला गांधी नगर में सोमवार की सुबह एक युवक ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. महिला की हत्या के बाद कस्बे में सनसनी फैल गई. वहीं हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, बरबर कस्बे के मोहल्ला गांधी नगर निवासी बबलू ने अपनी गर्भवती पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी युवक ने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की है, उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. दोनों की शादी 16 साल पहले हुई थी. महिला रेनू 6 महीने से गर्भवती थी. रेनू के चाचा राम सिंह ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि बबलू काफी गुस्सैल किस्म का युवक था जो अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर अपनी पत्नी रेनू के साथ मारपीट करता रहता था और आज सुबह गुस्से में आकर उसने इस घटना को अंजाम दे दिया.