उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

इटावा: जमीन विवाद में पत्नी की गला रेतकर की हत्या - malti devi murder case

यूपी के इटावा जिले में जमीन विवाद को लेकर पति ने पत्नी की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी. दरअसल युवक पत्नी पर चार बीघा जमीन अपने नाम करने के लिए दबाव बना रहा था. वहीं जब पत्नी राजी नहीं हुई तो उसने पत्नी की हत्या कर दी.

etv bharat
जमीनी विवाद को लेकर पत्नी की गला रेतकर हत्या

By

Published : Jun 11, 2020, 10:46 PM IST

इटावा: जनपद के थाना बलराई के अंतर्गत ग्राम नगला विशुन एक युवक ने पत्नी की जमीन विवाद को लेकर हत्या कर दी. यह युवक पत्नी के नाम से 4 बीघा जमीन को अपने नाम कराना चाहता था. इसको लेकर दोनों में कई दिनों से विवाद भी चल रहा था. इसके बाद गुरुवार सुबह उसने पत्नी की गड़ासे से गला रेत कर हत्या कर दी.

जमीन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पति रामबाबू ने पत्नी मालती देवी की गला रेत कर हत्या कर दी. इटावा के ग्राम नगला विशुन में एक युवती अपने मायके आकर रह रही थी. यहां पर उसके पिता ने उसके नाम पर 4 बीघा जमीन कर दी थी, जिस पर किसानी करके वह महिला अपना और अपने 5 बच्चों का पेट पाल रही थी.

युवक पत्नी पर बना रहा था दबाव
वहीं महिला का शराबी पति लगातार ही उसको जमीन अपने नाम कराने के लिए उस पर दबाव बना रहा था, ताकि वो उसे बेच सके, लेकिन जब महिला ने मना कर दिया तो गुरुवार को सुबह उसने गड़ासे से महिला की गला रेतकर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रामबाबू शराब की लत के चलते अपनी 16 बीघा जमीन बेच कुछ समय बाद ही अपनी ससुराल आ गया था.

इसे भी पढ़ें:लचर स्वास्थ्य सेवा वाले जिलों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें डीएम और सीएमओ: मुख्यमंत्री

सुबह सोते वक्त किया पत्नी पर हमला
मृतका के पिता कल्याण सिंह लोधी ने बताया कि हम लोग कई बार बेटी के पति को समझा चुके थे, लेकिन वह नहीं मानता और लगातार बेटी पर जमीन अपने नाम करने का दबाव बना रहा था. तभी गुरुवार सुबह दामाद घर आया और उसने चारा काटने वाले गड़ासे से बेटी के गले में कई वार कर दिए. वहीं जब बेटी चिल्लाई और हम लोग पहुंचे तब तक बेटी की मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि इस घटना में रामबाबू के साथ उसका जीजा बंटी भी शामिल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details