इटावा: जनपद के थाना बलराई के अंतर्गत ग्राम नगला विशुन एक युवक ने पत्नी की जमीन विवाद को लेकर हत्या कर दी. यह युवक पत्नी के नाम से 4 बीघा जमीन को अपने नाम कराना चाहता था. इसको लेकर दोनों में कई दिनों से विवाद भी चल रहा था. इसके बाद गुरुवार सुबह उसने पत्नी की गड़ासे से गला रेत कर हत्या कर दी.
जमीन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पति रामबाबू ने पत्नी मालती देवी की गला रेत कर हत्या कर दी. इटावा के ग्राम नगला विशुन में एक युवती अपने मायके आकर रह रही थी. यहां पर उसके पिता ने उसके नाम पर 4 बीघा जमीन कर दी थी, जिस पर किसानी करके वह महिला अपना और अपने 5 बच्चों का पेट पाल रही थी.
युवक पत्नी पर बना रहा था दबाव
वहीं महिला का शराबी पति लगातार ही उसको जमीन अपने नाम कराने के लिए उस पर दबाव बना रहा था, ताकि वो उसे बेच सके, लेकिन जब महिला ने मना कर दिया तो गुरुवार को सुबह उसने गड़ासे से महिला की गला रेतकर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रामबाबू शराब की लत के चलते अपनी 16 बीघा जमीन बेच कुछ समय बाद ही अपनी ससुराल आ गया था.