उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हाथरस: शराब पीने से मना करने पर पत्नी पर फावड़े से किया हमला, पति गिरफ्तार - हाथरस

यूपी के हाथरस जिले में पति ने पत्नी पर फावड़े से हमला कर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि पत्नी शराब पीने से मना किया करती थी. पति ने इस बात से ही नाराज होकर पत्नी पर हमला कर दिया.

शराब पीने से मना करने पर पत्नी पर फावड़े से किया हमला
शराब पीने से मना करने पर पत्नी पर फावड़े से किया हमला

By

Published : May 31, 2020, 10:28 AM IST

हाथरस:जिले की हाथरस जंक्शन कोतवाली इलाके के गांव नगला फारम में पति ने अपनी पत्नी की फावड़े से वारकर हत्या करने की कोशिश की. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए पहले अलीगढ़ और उसके बाद मेरठ ले जाया गया.

जिले के गांव नगला फारम में भगवान दास अपनी पत्नी सुमन और बच्चों के साथ रहता है. शनिवार को उसने अपनी पत्नी पर फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे सुमन बुरी तरह से घायल हो गई. घायल सुमन को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया. इसके बाद एक रिश्तेदार उसे इलाज के लिए अपने साथ मेरठ ले गया.

पुलिस ने आरोपी पति को भिलखोरी चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 308 में मुकदमा पंजीकृत किया है. पुलिस के मुताबिक भगवान दास शराब पीने का कुछ ज्यादा ही आदी था. साथ ही सुमन शराब पीने के लिए मना किया करती थी. इसी बात से नाराज होकर भगवान दास ने पत्नी सुमन पर हमला कर दिया.

इसे भी पढ़ें:यूपी में 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 7476

ABOUT THE AUTHOR

...view details