उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

शाहजहांपुर में मकान गिरने से पति-पत्नी की मौत, 3 बच्चे घायल

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मकान गिरने से मलबे में दबकर पति पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनके तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए,जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

house collapsed in shahjahanpur
शाहजहांपुर में मकान गिरने से पति-पत्नी की मौत

By

Published : Jun 21, 2020, 6:57 PM IST

शाहजहांपुर:जिले में पहली बारिश एक परिवार के लिए मौत का सबब बन गई. यहां बारिश में मकान गिरने से पति-पत्नी की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि उनके तीन मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के जखरेली गांव की है, जहां के रहने वाले कल्लू का मकान काफी जर्जर स्थिति में था. रविवार सुबह हुई तेज बारिश के बाद अचानक मकान भरभरा कर ढह गया. जिस वक्त मकान गिरा तब कल्लू और उसकी पत्नी अनीता सहित तीन बच्चे घर में थे. मकान के मलबे के नीचे दबने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है. आनन-फानन में सभी को मेडिकल कॉलेज में लाया गया, जहां पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल बच्चों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

साल 2018 में भी इसी तरह की एक घटना तिलहर कोतवाली के नेतगंज मोहल्ले में भी हुई थी. यहां एक दंपति अपने तीन बच्चों के साथ मकान में सो रहे थे, तभी मकान की छत भरभरा कर गिर पड़ी, जिसमे तीनों बच्चों सहित पति-पत्‍नी दब गए. इन घायलों में एक बच्‍चे की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पति-पत्‍नी समेत दोनों बच्‍चे गंभीर रूप से जख्‍मी हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details