उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर, एनएफटीई के कर्मचारी

नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम के कर्मचारियों का वेतन फरवरी माह से अभी तक न मिलने के कारण एनएफटीई के कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठकर जताएंगे विरोध.

नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम

By

Published : Mar 14, 2019, 11:40 AM IST

लखनऊ: राजधानी के नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम के कर्मचारियों का वेतन फरवरी माह से अभी तक न मिलने के कारण कर्मचारियों में काफी आक्रोश है. प्रांतीय सचिव संजय दुबे ने बताया कि हम लोगों का पर्व होली अभी कुछ ही दिनों के बाद आने वाला है लेकिन अभी तक हम लोगों को वेतन नहीं मिला है जिसके चलते काफी समस्याएं हो रही हैं. आज हमारे प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में सीएमडी के साथ मुलाकात की. 20 फरवरी तक हम लोगों का वेतन नहीं मिला तो हम सभी भूख हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे.

भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर, एनएफटीई के कर्मचारी


जिला अध्यक्ष नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम प्रमिला बाजपेयीने बताया कि हमारे बच्चों की फीस तक नहीं जमा हो पा रही है. जिसके कारण हमारे बच्चों को विद्यालय के अंदर कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आखिर जब हम लोग निरंतर ईमानदारी से संस्थान के लिए काम कर रहे हैं तो आखिर हम लोगों को वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा है. क्या यही महिलाओं का सम्मान है. उन्होंने यह भी कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा दे रहे हैं तो यह क्या यह नारा झूठा जुमला साबित होगा.


हालांकि सीएमडी के सभी कर्मचारियों का वेतन समय से मिल मिले का आश्वासन दिया है. एनएफटीई के कर्मचारियों ने कहा कि अगर इसी तरह से समस्या बनी रही तो कर्मचारी भूख हड़ताल पर जाने के लिए विवश होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details