उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

ह्रदय योजना से लौटा ब्रज का वैभव, पर्यटक ले रहे सेल्फी: दुर्गाशंकर मिश्र - latest news in hindi

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के प्रधान सचिव दुर्गाशंकर मिश्र मथुरा-वृंदावन में विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिक्रमा मार्ग समेत कई पौराणिक स्थलों का जायजा लिया.

केंद्रीय शहरी विकास सचिव ने मथुरा में विकास कार्यों का किया निरीक्षण.

By

Published : Jun 9, 2019, 9:56 AM IST

मथुरा: केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने केंद्र सरकार की ह्रदय परियोजना के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया .वृंदावन पहुंचे केंद्रीय सचिव ने बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए और परिक्रमा मार्ग में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया.

केंद्रीय शहरी विकास सचिव ने मथुरा में विकास कार्यों का किया निरीक्षण.
विकास कार्यों का लिया जायजा
  • अर्बन सचिव ने नगर निगम संचालित कान्हा पशु आश्रय गौशाला में गोवंश की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण किया गया.
  • इसके बाद वह नगर की पंचकोसी परिक्रमा का निरीक्षण करने पहुंचे.
  • उन्होंने जुगल घाट ,कोयला घाट आदि घाटों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का जायजा लिया और विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त किया.
  • इसके अलावा उन्होंने वृंदावन कोतवाली में पहुंचकर परिक्रमा मार्ग में लगाए जा रहे 48 सीसीटीवी कैमरों के बनाए गए कंट्रोल रूम को भी देखा.

मुझे इस बात की खुशी है कि हृदय योजना के अंतर्गत कुछ ऐसी चीजें हैं जो बिल्कुल ही दबी हुई अदृश्य थीं, वे निकलकर सामने आई हैं. नगर में कई जगह लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था और जहां बैठने की जगह तक नहीं थी उन जगहों पर विकास कार्य हुए हैं. अब ब्रज आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु यहां आकर सेल्फी ले रहे हैं. इस तरह से ह्रदय योजना से ब्रज का कायाकल्प हो रहा है. इस योजना के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्य अगले तीन महीनों में पूरे हो जाएंगे.
- दुर्गाशंकर मिश्र, केंद्रीय सचिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details