मथुरा: केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने केंद्र सरकार की ह्रदय परियोजना के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया .वृंदावन पहुंचे केंद्रीय सचिव ने बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए और परिक्रमा मार्ग में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया.
- अर्बन सचिव ने नगर निगम संचालित कान्हा पशु आश्रय गौशाला में गोवंश की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण किया गया.
- इसके बाद वह नगर की पंचकोसी परिक्रमा का निरीक्षण करने पहुंचे.
- उन्होंने जुगल घाट ,कोयला घाट आदि घाटों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का जायजा लिया और विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त किया.
- इसके अलावा उन्होंने वृंदावन कोतवाली में पहुंचकर परिक्रमा मार्ग में लगाए जा रहे 48 सीसीटीवी कैमरों के बनाए गए कंट्रोल रूम को भी देखा.