बदायूं: कुछ दिनों पहले ही बदायूं को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया था, लेकिन गुरुवार को अचानक कोरोना के 17 मरीजों की पुष्टि हुई. इससे जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. जिस क्षेत्र में कोरोना मरीज पाए गए है, उन्हें सील कर दिया गया है.
बदायूं: कोरोना मरीज मिलने पर 250 मीटर का दायरा होगा सील - बदायूं समाचार
बदायूं में गुरुवार को कोरोना के 17 मरीज पाए गए. कोरोना संक्रमित क्षेत्रों को सील कर दिया गया है. वहीं जिला प्रशासन ने लॉकडाउन 4.0 के तहत नए गाइडलाइन जारी की है.
बदायूं में कोरोना के 17 नए मरीजों की पुष्टि हुई
लॉकडाउन 4.0 के दौरान पूरे शहर में जिस फॉर्मूले से दुकानें खुल रही थीं, उसी तरह दुकान खुलेंगी. सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर उस पर कार्रवाई की जाएगी.
डीएम कुमार प्रशान्त ने बताया कि कोरोना के 17 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद उन इलाकों को सील कर दिया गया है. जहां भी कोरोना मरीज पाए जाएंगे, उस क्षेत्र के 250 मीटर के दायरे को सील किया जाएगा.