उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

इटावा में खुल गए होटल और रेस्टोरेंट, होम डिलीवरी का चलन बढ़ा - coronavirus latest news

यूपी के इटावा जिले में सोमवार को शहर के करीब सभी होटल और रेस्टोरेंट खोले गए, लेकिन कोरोना के डर की वजह से इन होटलों पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं. रेस्टोंरेट के मालिकों ने बताया कि होम डिलीवरी से खाना मंगवाने वाले लोगों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है.

etv bharat
इटावा में खुल गए होटल, रेस्टोरेंट घरों से नहीं निकल रहे लोग होम डिलीवरी बढ़ी

By

Published : Jun 8, 2020, 5:46 PM IST

इटावा: अनलॉक-1 शुरू हुए 8 दिन हो गए हैं. सोमवार से पूरे देश में सभी होटल रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दे दी गई है. इटावा के होटलों में लोगों की संख्या न के बराबर है. जिले में होम डिलीवरी से खाना मंगाने का चलन बढ़ गया है. ईटीवी भारत ने शहर के होटल के मैनेजर से बात की कि और जाना कि ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर क्या व्यवस्था की गई है और कितने ग्राहक होटल रेस्टोरेंट पहुंच रहे हैं.

इटावा में खुल गए होटल, रेस्टोरेंट घरों से नहीं निकल रहे लोग होम डिलीवरी बढ़ी
शहर में शास्त्री चौक स्थित होटल के मैनेजर शिव जी ने बताया कि यहां पर जो भी ग्राहक आ रहे हैं. उनके हाथों के सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गयी है. इसके बाद ही उनको होटल में एंट्री दी जा रही. उन्होंने बताया कि पूरे होटल को सैनिटाइज किया गया है. वहीं यहां पर काम करने वाले जो भी लोग हैं, उन सभी को मास्क और ग्लव्स के साथ ही होटल में काम करने की अनुमति दी गई है. वहीं जो लोग किचन में जा रहे हैं, उनकी साफ सफाई के सभी इंतजाम किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें:यूपी में कोरोना के 30 नए मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 10566

कोरोना की वजह से बाहर नहीं निकल रहे लोग
होटल मैनेजर ने बताया कि लगातार जिले में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. इस वजह से लोग अभी घरों से नहीं निकल रहे. उन्होंने कहा कि ज्यादा भीड़ न हो, इसलिए 50 प्रतिशत स्टाफ को ही बुलाया है.

होम डिलीवरी का चलन बढ़ा
होटल के मैनेजर ने बताया कि जब से शासन ने होम डिलीवरी की शुरुआत की है. तब से होम डिलीवरी से खाना मंगवाने वाले लोगों की संख्या में खासा इजाफा देखने को मिला है. साथ ही लोग अब होटल में आने की अपेक्षा अपने घरों में ही खाने की चीज मंगा कर खाने को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details