शामली: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद समलैंगिक जोड़े अपने हक के लिए आवाज उठा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के शामली जिले से सामने आया है. यहां पर दो युवतियों ने साथ रहने की इच्छा जताई है. साथ ही इस समलैंगिक जोड़े ने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग भी की है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल समलैंगिक संबंध को अपराध की श्रेणी से हटा दिया है.
जानें पूरा मामला
- दोनों युवतियां शामली जिले के अलग-अलग गांव की रहने वाली बताई जा रही हैं.
- दोनों युवतियों ने साथ रहने की इच्छा जाहिर की है.
- दोनों युवतियां नौकरी कर रही हैं.
- युवतियों ने पुलिस से सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है.