उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गृह मंत्री की पाकिस्तान को नसीहत, कहा- आतंकवाद खत्म करने के लिए भारत से ले लो मदद - आतंकवाद

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अब आतंकवाद का सफाया होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान के साथ हमेशा अपने रिश्ते अच्छे बनाने की कोशिश की है. लेकिन पाकिस्तान है कि मानता ही नहीं और अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आता.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह

By

Published : Mar 2, 2019, 11:30 PM IST

चंदौली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह चंदौली में सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर का शिलान्यास करने आए थे. 850 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस ग्रुप सेंटर में भर्ती सेंटर, ट्रेनिंग सेंटर, प्रशाशनिक भवन के निर्माण के साथ-साथ 15 सौ जवानों के लिए आवास, अस्पताल और स्कूल का भी निर्माण कराया जाएगा.

राजनाथ सिंह ने सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर का किया शिलान्यास.


राजनाथ सिंह ने कहा कि देशवासियों को आपसी भाईचारा बनाकर रहने की जरूरत है. गृहमंत्री ने अपने गृह जनपद की धरती से पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी परिस्थितियां पैदा होगी कि पाकिस्तान को अपनी धरती पर खुद आतंकवाद का सफाया करना होगा. नहीं तो ऐसी परिस्थितियां बना दी जाएंगी की पाकिस्तान की धरती पर आतंकवाद का सफाया होकर रहेगा.


राजनाथ सिंह ने आतंकवाद पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद से सिर्फ हमारा देश ही नहीं प्रभावित है. बल्कि दुनिया के अधिकांश देश प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि भरोसा रखिए ये सिलसिला यु ही नहीं चलेगा. हमारी सरकार और प्रधानमंत्री ने फैसला ले लिया है, कि अब आतंकवाद के खिलाफ जंग होनी चाहिए.


राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कहा कि अगर खुद आतंकवाद का सफाया नहीं कर सकते, तो अपने पड़ोसी देश भारत की मदद ले लो. आतंकवाद के सफाई के लिए भारत पूरी तरह से पाकिस्तान का सहयोग करने के लिए तैयार है.


उन्होंने एयर स्ट्राइक की चर्चा करते हुए कहा कि हम लोगों ने एक बार फैसला कर लिया कि पाकिस्तान में किसी बड़े आतंकी ठिकाने पर धावा बोलना है, तो इधर-उधर की नहीं सोचा और पाकिस्तान की धरती पर जाकर आंतकियों को धरासाई कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details