उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

चंदौली: गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे चंदौली, किया 'अभिनंदन' का अभिनंदन - अभिनंदन

चन्दौली दौरे पर आए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर खुशी जताते हुए कहा कि इस बहादुर जवान का देश अभिनंदन कर रहा है. साथ ही कहा हमारा देश अभिनंदन जैसे लोगों की वजह से ही सुरक्षित महसूस करता है. वे सीमा पर तैनात रहते हैं ताकि हम यहां सुरक्षित रह सकें.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह का चन्दौली दौरा, कहा सेना पर गर्व है

By

Published : Mar 2, 2019, 7:28 PM IST

चन्दौली: गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज चन्दौली दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने चकिया के सोनहुल में सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर की आधारशिला रखी. इसकी अनुमानित लागत साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये है. इस दौरान उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर खुशी जताते हुए उनका अभिनंदन किया.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह का चन्दौली दौरा.


विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर कहा कि देश को अभिनंदनजैसे बहादुर जवानों पर गर्व है. उनकी वापसी पर हम सभी को गर्व की अनुभूति हो रही है. हमारा देश अभिनंदन जैसे लोगों की वजह से ही सुरक्षित महसूस करता है. वे सीमा पर तैनात रहते हैं ताकि हम यहां सुरक्षित रह सकें. हमारा देश सुरक्षित है इसका पूरा श्रेय हमारी सेना, सीआरपीएफ को जाता है.

जम्मू-कश्मीर में भी हमारी सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस पूरी बहादुरी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है. यही नहीं उन्होंने देशवाशियों से भी अपील की. कहा सभी लोग जाति, धर्म, सम्प्रदाय और मजहब से ऊपर उठकर भाईचारा बनाये रखें. मंच से संबोधन के दौरान भी उन्होंने सीआरपीएफ की शौर्य गाथा की चर्चा करते हुए पाकिस्तान को नसीहत दी. कहा पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन बंद करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details