लखनऊ: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को राजधानी के मोहनलालगंज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सांसद कौशल किशोर के समर्थन में बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल 13 करोड़ गैस कनेक्शन गरीब परिवारों को दिये गये हैं और 2022 तक कोई परिवार पक्की छत से अछूता नहीं रहेगा.
अपने लिये नहीं, देश के लिये वोट मांगने आया हूं : राजनाथ सिंह - बीजेपी प्रत्याशी सांसद कौशल किशोर
शनिवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राजधानी के मोहनलालगंज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सांसद कौशल किशोर के समर्थन में बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने कहा मैं किसी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने नहीं आया हूं मैं तो देश बनाने के लिए वोट मांगने आया हूं.
अपने लिये नहीं देश के लिये वोट मांगने आया हूं : राजनाथ सिंह
जानिए क्या कहा राजनाथ सिंह ने
- क्या आपने कल्पना की थी ऐसी भी कोई संवेदनशील सरकार आएगी या ऐसा कोई प्रधानमंत्री आयेगा जो ये सोचेगा कि हमारी माताओं बहनों को अंगीठी बनाकर खाना न बनाना पड़ें.
- हमने गरीब परिवारों को साढ़े सात करोड़ गैस सिलेण्डर देने का काम किया है.
- मैं किसी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने नहीं आया हू. मैं तो देश बनाने के लिए वोट मांगने आया हूं.
- 2022 तक कोई परिवार पक्की छत से अछूता नहीं रहेगा.
- भारत अब कमजोर भारत नहीं रहा है ये अब दुनिया का ताकतवर देश बन गया है.
- हमारे वीर सैनिक अभिनंदन को दो दिन के अंदर पाकिस्तान को छोड़ना पड़ा और अभिनंदन सीना चौढ़ा करते हुए बाघा बॉर्डर से वापस आए.
- भारत यदि कमजोर भारत होता तो पाकिस्तान अभिनंदन को इतनी जल्दी वापस नहीं करता हो सकता उनको सजा देता.