मेरठ: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेरठ में होली मिलन समारोह का आयोजन किया था. इस दौरान भाषण को लेकर कार्यकर्ता आपस में मारपीट और गाली-गलौच करने लगे, जिससे होली मिलन समारोह को बीच में ही खत्म करना पड़ गया.
मेरठ: होली मिलन कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसियों में जमकर चले लात-घूंसे
मेरठ में कांग्रेसियों ने रविवार को होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां इस दौरान अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिला. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर कांग्रेसी आपस में इस कदर भिड़ गए कि नौबत हाथापाई तक आ गई. जिसके बाद होली समारोह को वहीं समाप्त करना पड़ा.
दरअसल, होली समारोह के दौरान मंच पर भाषण देने को लेकर बवाल हो गया और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इसके चलते कार्यकर्ता एक-दूसरे को पीटने पर उतारू हो गए. इसके बाद मजबूरन कार्यक्रम को वहीं खत्म करना पड़ा. मेरठ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.
वहीं मेरठ लोकसभा से प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल ने हंगामा करने वालों को गैर कांग्रेसी बताया. उन्होंने कहा कि हंगामा करने वाले बाहरी थे, उनके कार्यकर्ता ऐसा नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि यह शरारती तत्व थे जिन्हें विरोधियों की तरफ से भेजा गया था.