मथुरा:जनपद के गोवर्धन में राजकीय मेले के आयोजन पर कोरोना संकट का असर पड़ा है. वैश्विक महामारी के चलते इस बार गोवर्धन में ऐतिहासिक मुड़िया मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा. यहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु गोवर्धन की परिक्रमा करते थे. जिला प्रशासन और साधु-संतों की बैठक में सहमति बनने के बाद पहली बार मेले के आयोजन पर रोक लगी है. वहीं श्रद्धालुओं को रोकने के लिए मथुरा जिला प्रशासन, शासन को पत्र भेजेगा.
मथुरा: गोवर्धन मुड़िया मेले पर कोरोना संकट, शासन को भेजा जाएगा पत्र
यूपी के मथुरा स्थित गोवर्धन में इस बार कोविड-19 के चलते राजकीय मुड़िया मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा. जिला प्रशासन और साधु-संतों की बैठक में सहमति बनने के बाद यह फैसला लिया गया है.
प्रत्येक वर्ष एक से पांच जुलाई तक गोवर्धन में ऐतिहासिक राजकीय मुड़िया मेला आयोजित होता था, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते गिरिराज जी की नगरी में मेला नहीं लगेगा. गोवर्धन के तीर्थ विकास ट्रस्ट गेस्ट हाउस में जिला प्रशासन और साधु-संतों की सर्वसम्मति से मेला न लगाने का आग्रह किया गया है. जिला प्रशासन ने सभी साधु-संतों को आश्वासन दिया है कि श्रद्धालुओं को रोकने के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा.
जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने बताया कि साधु-संत और जिला प्रशासन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. वैश्विक महामारी के चलते इस बार राजकीय मुड़िया मेला 1 से 5 जुलाई तक नहीं लगाने का आग्रह साधु-संतों ने किया है. क्योंकि मेले में हर साल लाखों श्रद्धालु यहां गोवर्धन परिक्रमा करने के लिए आते हैं. इसी संभावना को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.