सीतापुर: किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर हिंदुस्तान किसान मंच आगामी 12 मार्च को शहीद पार्क में आंदोलन करेगा. इस आंदोलन के जरिए किसानों की समस्याओं के समाधान का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया जाएगा. इस दौरान जिला प्रशासन को सात सूत्रीय ज्ञापन भी दिया जाएगा.
हिंदुस्तान किसान मंच का एलान, किसानों की समस्या को लेकर करेगा आंदोलन
सीतापुर में हिंदुस्तान किसान मंच ने किसानों की समस्याओं को लेकर धरना करने का ऐलान किया है. 12 मार्च को शहीद पार्क में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए हिदुस्तान किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत तिवारी ने बताया कि सरकार गन्ना किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.14 दिन में गन्ना मूल्य का सरकार का वायदा हवा हवाई साबित हुआ है. गन्ने के मूल्य में बढ़ोत्तरी न करके सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ न्याय नहीं कर रही है. जिससे उन्हें आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदेश अध्यक्ष ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2100 रुपया प्रति कुंतल घोषित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला मुख्यालय पर किसानों के ठहरने के लिए किसान हाउस का निर्माण कराया जाए और स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू कर किसान आयोग का गठन किया जाए. इसके साथ ही किसानों के लिए प्रति माह कम से कम 5 हज़ार रुपए पेंशन की व्यवस्था की जाए.