अमरोहा:जनपद के हसनपुर इलाके में ईद के मौके गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली है. बता दें कि सूनी पड़ी ईदगाह पर हसनपुर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल असगर अली ने नमाज अदा की, तो इसी दौरान ईदगाह पर कोरोना वायरस के खात्मे के लिए हसनपुर कोतवाल आरपी शर्मा ने ईश्वर से हाथ जोड़कर प्रार्थना की .
अमरोहा में सिपाही व निरीक्षक ने एक साथ की अल्लाह और भगवान की इबादत - हेड कांस्टेबल असगर अली
हिंदु-मुस्लिम एकता की कोई भी तस्वीर जब सामने आती है, तो लगता है कि आज भी हमारा देश एक है. ऐसी एक तस्वीर यूपी के अमरोहा जिले से ईद के मौके पर सामने आई है. बता दें कि यहां एक हेड कांस्टेबल ने नमाज अदा की, तो उसी दौरान प्रभारी निरीक्षक ने हाथ जोड़कर भगवान से कोरोना वायरस के खात्मे के लिए प्रार्थना की.
इसे भी पढ़ें:यूपी में 50 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 6315 पहुंचा आंकड़ा
बता दें कि जनपद के हसनपुर इलाके में ईद-उल-फितर के मौके पर ईदगाह पर सुरक्षा के दृष्टि से हेड कांस्टेबल असगर अली की ड्यूटी लगाई गई थी. वहीं जब असगर अली ने ईद की नमाज अदा की, तो प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने उनके पास खड़े होकर कोरोना वायरस के खात्मे के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. दरअसल सरकार के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन द्वारा ईदगाह और मस्जिदों पर पुलिस तैनात की गई थी.