उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सहारनपुर जिला अस्पताल में कोरोना जांच के लिए लगी अत्याधुनिक मशीन

By

Published : Jun 8, 2020, 5:26 PM IST

यूपी के सहारनपुर जिला अस्पताल में एक अत्याधुनिक मशीन लगायी गयी है. अब एक घंटे में कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट तैयार की जा सकेगी. इस मशीन से 24 घंटे में 50 कोरोना सैंपल जांच किए जा सकते हैं.

saharanpur news
कोरोना जांच के लिये लगी अत्याधुनिक मशीन.

सहारनपुर: सहारनपुर जिला अस्पताल में अब कोरोना वायरस की जांच के लिए अत्याधुनिक मशीन लगाई गई है. इस मशीन के जरिए मजह एक घंटे में जांच कर रिपोर्ट मिल जाएगी. इस मशीन से उन मरीजों की जांच की जाएगी, जिनका इमरजेंसी इलाज या ऑपरेशन किया जाना होगा.

इस अत्याधुनिक मशीन से 24 घंटे में 50 कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त की जा सकती है. वहीं लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के बीच इस मशीन के लगने से जिला अस्पताल ने राहत की सांस ली है. अब जिला अस्पताल में निजी अस्पतालों के इमरजेंसी मरीजों की कोरोना जांच की जा सकेगी. वहीं अब जांच रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस मशीन से सिर्फ एक घंटे में पॉजिटिव या निगेटिव जांच रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details